नई दिल्ली। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। फिलहाल यह सीसीटीवी कैमरे पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कुछ डिब्बों और उपनगरीय गाड़ियों में लगाए गए हैं।
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 यात्री डिब्बों और 44 उपनगरीय डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।
गोहैन ने बताया कि सरकार सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा बक्से की भी व्यवस्था की गई है जिसमें सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं और ड्रेसिंग सामग्री उपलब्ध रहती है।
आपातकालीन चिकित्सा के मामले में यात्री अपने मोबाइल फोन से 138 हेल्पलाइन पर फोन कर सकते हैं। उनके एक फोन पर सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं यात्री तक पहुंचाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राजधानी / शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों में दवाईयों की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी स्टेशन मास्टरों के पास स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में मौजूद डॉक्टरों, क्लीनिकों और अस्पतालों का पूरा ब्यौरा रहता है।