शिमला। क्रिसमस व नव वर्ष के दौरान शिमला आने वाले सैलानियों की आवक के मददेनजर रेवले ने कालका-शिमला रेल ट्रैक पर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है।
रेलवे के अनुसार शनिवार से शिवालिक डुप्लीकेट व हॉली डे स्पेशल टॉय ट्रेनें ट्रैक पर दौडना शुरू हो गई हैं और ये 31 दिसंबर तक चलेंगी। शिवालिक डुप्लीकेट का कालका से सुबह साढ़े छह बजे चलने का समय तय किया है और दोपहर को यह पौने बारह बजे शिमला पहुंचेगी, जबकि हॉली डे स्पेशल पौने बारह बजे कालका से चलेगी और शाम छह बजे शिमला पहुंचेगी।
क्रिसमस व नव वर्ष के मौके पर काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचते हैं, यह लोग बस की जगह ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। कालका-शिमला रेलमार्ग पर 102 सुरंगें और 869 पुल बने हैं। इस रास्ते में 919 घुमाव है, जिनमें से सबसे तीखे मोड़ पर ट्रेन 48 डिग्री के कोण पर घूमती है। शिमला में इस बार दिसम्बर माह में अच्छी बर्फबारी हुई है, इसके चलते यहां आने वाले सैलानियों का आंकड़ा बढ़ा है। मौसम विभाग ने क्रिसमस के आसपास भी बर्फबारी की आशंका जताई है, ऐसे में आगामी दिनों में भारी भीड़ यहां उमडने की संभावना है।