Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेलवे सैक्शन इंजीनियर की ओर से रिश्वत लेते हुए ट्रेकमैन हुआ गिरफ्तार - Sabguru News
Home Breaking रेलवे सैक्शन इंजीनियर की ओर से रिश्वत लेते हुए ट्रेकमैन हुआ गिरफ्तार

रेलवे सैक्शन इंजीनियर की ओर से रिश्वत लेते हुए ट्रेकमैन हुआ गिरफ्तार

0
रेलवे सैक्शन इंजीनियर की ओर से रिश्वत लेते हुए ट्रेकमैन हुआ गिरफ्तार

curruption
सोजत रोड। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की ओर से ठेकेदार से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रेलवे के टे्रकमेन को गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही सैक्शन इंजीनियर फरार हो गया। एसबी ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करके उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर निवासी ठेकेदार कुशाल ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि सीनियर सेक्शन इंजिनियर करोली हाल नसीराबाद रेलवे कॉलोनी निवासी नादान सिंह मीणा ने उसका बिल पास करने के लिए 55 हजार रुपये रिश्वत मांगी है। ठेकेदार का कहना था कि उसने सोजतरोड में रेलवे का कार्य कर रहा है।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर नादानसिंह मीणा बिना रिश्वत दिए ट्रक चलाने का बिल पास नहीं कर रहा था। एसीबी की ओर से करवाए गए सत्यापन में इंजीनियर केरिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। सत्यापन के दौरान आरोपी ने चालीस हजार रुपये मांगे। रिश्वत की राशि सोमवार रात को देना तय हुआ। परिवादी व एसीबी टीम सोमवार को सोजत रोड पहुंची। वहां ठेकेदार ने उसे फोन किया।

दूरभाष पर नादान ङ्क्षसह ने रिश्वत की राशि उसके ऑफिस में कार्यरत ट्रेकमैन नागोर जिले के रेण निवासी रामलाल जाट को देने की बात कही। रामलाल ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर मीणा को इसकी जानकारी मिलते ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एसीबी ने बताया कि मंगलवार को ट्रेकमेन रामलाल को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर नादान ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई कि नादान सिह को भी इस प्रकरण में आरोपी बनाया गया है ऐसे में जैसे ही वह ड्यूटी पर पहुंचे एसीबी को इसकी सूचना देवें।