Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Railways job now Aadhaar card number compulsory
Home Career Education रेलवे में अब ‘आधार नंबर’ अनिवार्य

रेलवे में अब ‘आधार नंबर’ अनिवार्य

0
रेलवे में अब ‘आधार नंबर’ अनिवार्य
Railways job now Aadhaar card number compulsory
Railways job now Aadhaar card number compulsory
Railways job now Aadhaar card number compulsory

अब सरकारी नौकरी में भी आधार जरुरी हो गया है।  जो लोग भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है उनको अब आधार की जरूरत पड़ने वाली है। अगले साल रेलवे में 10,000 भर्तियां निकलेंगी।  भर्तियों में अब कोई फर्ज़ीवाड़ा नही हो पाएगा क्योंकि इस बार सभी कैंडीडेट्स को अपने आधार नंबर देने होंगे।

सभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड को को तत्काल प्रभाव से आधार नंबर से सम्बंधित जानकारी दे दी गयी है ,इसीलिए इसे वेबसाइट पर भी दे दिया गया है। नई नौकरी के लिए जब भी विज्ञाप्ति जारी होगी तो उसमें आधार नंबर देने की शर्त दी गई रहेगी।

रेलवे के 17 क्षेत्रों में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। अगर आप इन पदों के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो इसमें आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।