अब सरकारी नौकरी में भी आधार जरुरी हो गया है। जो लोग भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है उनको अब आधार की जरूरत पड़ने वाली है। अगले साल रेलवे में 10,000 भर्तियां निकलेंगी। भर्तियों में अब कोई फर्ज़ीवाड़ा नही हो पाएगा क्योंकि इस बार सभी कैंडीडेट्स को अपने आधार नंबर देने होंगे।
सभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड को को तत्काल प्रभाव से आधार नंबर से सम्बंधित जानकारी दे दी गयी है ,इसीलिए इसे वेबसाइट पर भी दे दिया गया है। नई नौकरी के लिए जब भी विज्ञाप्ति जारी होगी तो उसमें आधार नंबर देने की शर्त दी गई रहेगी।
रेलवे के 17 क्षेत्रों में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। अगर आप इन पदों के लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो इसमें आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।