इलाहाबाद। नई दिल्ली-हावड़ा कारिडोर कार्य के इस्टीमेट को अंतिम रूप देने के लिये उ.म.रे को नोडल रेलवे बनाया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा नई दिल्ली-मुम्बई एवं नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर 160 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के सम्बन्ध में गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में अपर महाप्रबंधक वाई.पी. सिंह की अध्यक्षता में मिशन रफ्तार पर हुई बैठक में रेलवे बोर्ड से आए सलाहकार नवीन कुमार शुक्ला, कार्यकारी निदेशक एस.के श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक विजय कुमार ने कही।
बताया गया कि 1455 किलोमीटर के नई दिल्ली- हावड़ा रूट एवं 511 किमी दूरी के नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्वी रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, जिस पर लगभग रु 12000 करोड़ की धनराशि व्यय होने की सम्भावना है।
इस कार्य के पूरा होने से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा अवधि 12 घण्टे हो जाएगी जो अभी तक 17.05 घण्टे की होती है। इसी प्रकार नई दिल्ली से लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा अवधि जो अभी 6.30 घण्टा है वह घटकर 5 घण्टे हो जाएगी।