Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा - Sabguru News
Home Breaking अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा

अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा

0
अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर क्यूबा पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा
rain, deserted streets police greet barack obama in havana
 rain, deserted streets police greet barack obama in havana
rain, deserted streets police greet barack obama in havana

हवाना। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी ऐतिहासिक क्यूबा यात्रा के दौरान रविवार को राजधानी हवाना पहुंचे। हालांकि बारिश और भारी सुरक्षा ने उत्सव के इस माहौल में थोड़ी बहुत खलल डाली।

हवाना में अमरीकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन विमान के उतरने के बाद उन्होंने ट्विटर कर स्थानीय भाषा में लिखा ‘क्यू बोला क्यूबा’ जिसका अर्थ है कैसे हो। विमान में राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मिशल ओबामा और उनकी दो बेटियां साशा और मालिया भी उनके साथ थी।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। 1959 में क्यूबा में फेडरल कास्त्रो के नेतृत्व में मुक्ति सेना ने वहां के शासक बटिस्टा को हटाकर सत्ता हासिल की थी। बटिस्टा सरकार को अमरीका का समर्थन था।

 rain, deserted streets police greet barack obama in havana
rain, deserted streets police greet barack obama in havana

इसके बाद दोनों देशों के मनमुटाव इतने बढ़ गए कि कास्त्रों ने देश को साम्यवादी राष्ट्र घोषित कर दिया और रूस को अपना सहयोगी बना लिया। इसके बाद दोनों देश शीतयुद्ध की लड़ाई में उलझ गए।

राष्ट्रपति ओबामा फेडरल कास्त्रो के भाई राहुल कास्त्रो से मिलेंगे जिसे उन्होंने अपने स्थान पर क्यूबा की सत्ता सौंपी थी। ओबामा मंगलवार को ग्रान टीट्रो एलीशिया अलोंसो में अपना संबोधन देंगे।

वहीं क्यूबा ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा की आगामी यात्रा के दौरान देश में राजनीतिक और आर्थिक सुधारों को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी।