सिरोही। मानसून आने से पहले सिरोही में तीसरे दिन शुक्रवार को भी नियत समय पर बारिश हुई।
बारिश के साथ तेज हवा चलने से कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खम्भे भी गिरे। इससे बिजली व्यवस्था भी बाधित रही।
जिला मुख्यालय पर सवेरे से उमस रही। दोपहर करीब तीन बजे से फिर से बादल छाने लगे। इसके बाद पांच बजे तेज हवा चलने लगी। साढ़े पांच बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। माउण्ट आबू में भी तेज बारिश हुई। यहां पर भी कई स्थानों पर पेड़ गिरे। रेवदर में भी अच्छी बारिश हुई है।