सबगुरु न्यूज. उदयपुर। उदयपुर में गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि जगह-जगह डेढ़ से तीन फीट पानी भर गया। शहर के देहलीगेट चौराहे पर पानी भर जाने से कई वाहन बंद पड़ गए। यही नहीं, वहां खड़े कई वाहन पानी के वेग के साथ बह कर गिर गए।
तेज बारिश से उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी में भी जगह-जगह पानी भर गया। विद्या विहार रोड पर पानी भरा तो वैशाली अपार्टमेंट जाने वाली रोड पर पानी नदी की तरह बहा।
मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया में भी जगह-जगह पानी भरा। प्रतापनगर बाइपास पर भी पानी के कारण गाड़ियों की कतार लग गई। पानी भर जाने से गड्ढों का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में वाहन धीरे-धीरे संभल कर चले और कतार लम्बी होती गई।