अजमेर। राजस्थान में विदा हो चुके मानसून की रंगत फिर बिखरती लग रही है। पश्चिमी विक्षोभ अजमेर पर भी मेहरबान है, वहीं किसानों के चेहरों की रंगत फीकी कर दी है। माना जा रहा है कि इस बार हुई बारिश ठंड को जल्द बुला लेगी और धीरे धीरे तापमान में गिरावट होने लगेगी।
लगातार तीन दिन से प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान मौसम के इसी तरह रहने की संभावना जताई है। गुजरात व पाकिस्तान क्षेत्र में बादलों से ऐसी स्थिति बनी है।
अजमेर में बुधवार सुबह से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है, शहर के अधिकांश हिस्सों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश के समाचार हैं। समीपवर्ती पुष्कर में भी अच्छी बारिश होने से पुष्कर सरोवर में पानी की आवक हो रही है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है।
धीमी लेकिन लगातार हो रही बारिश से गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया है तथा निचली बस्तियों में हाल बेहाल है।
बरसाती पानी के जगह जगह भराव से कीचड तथा गंदगी का आलम पसर गया है। हालांकि बादल छाए रहने और रिमझिम के कारण गर्मी से राहत मिल गई और मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है।
दरगाह क्षेत्र में बिजली गिरी
शहर में बारिश की फुहारों के बीच दरगाह बाजार इलाके के अंदरकोट में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने का समाचार है। इस हादसे में छह लोग जख्मी हुए है तथा मकान की छत को भारी नुकसान पहुंचा है।