मुंबई। हिट एंड रन मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सलमान खान के समर्थन में पुरी फिल्म इंडस्ट्री उतर चुकी है।
उधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी सलमान को ढ़ांढ़स बधाने हेतु गुरुवार को दिन में बांद्रा स्थित उनके निवास पर पहुंचे। इसे लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गरमाता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हिट एंड रन मामले में 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 4 लोग अपंग हो गए। इस मामले में सत्र न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा के तत्काल बाद सलमान खान को जमानत मिल गई है।
इतना ही नहीं इस मामले में एक गायक ने भी रास्ते पर सोने वालों को कुत्ता तक कह दिया है और उन्हें गांव जाने की भी सलाह दिया है। हालांकि फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने उस गायक को जोरदार फटकार लगाते हुए उसे चमचा तक कह डाला है।
अदालत से 2 दिन की राहत मिलने के बाद सलमान को मिलने शाहरुख खान , आमीर खान आदि फिल्मी हस्तियां उनके घर पहुंची, लेकिन इनके साथ राज ठाकरे भी गुरुवार को सलमान के घर पहुंचकर अपनी उपस्थिती का अहसास करवाया।
राजनीतिक दल से जुड़े एक नेता ने सलमान खान व राजठाकरे की भेंट को गलत बताया है। उस नेता का कहना है कि सलमान खान ने 5 गरीब निर्दोष लोगों को फुटपाथ पर शराब पीकर कुचल डाला है और इस मामले में उसे सजा हुई है।
इसलिए सलमान खान को किसी भी तरह की हमदर्दी दिखाना इंसानियत के विरुद्ध ही होगा। किसी भी राजनीतिक नेता का सलमान खान को ढ़ांढ़स बधाना भी गरीब परिवारों के जख्मों पर नमक छिडक़ने जैसा ही है।
इससे पहले राज ठाकरे हमेशा गरीब आदमी की बात करते रहे हैं और गरीब लोगों को मदद करने का दावा करते रहे हैं , लेकिन सलमान से मिलने के बाद उनके बारे में अलग तरह की चर्चा लोगों में होने लगी है।