मुंबई। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने प्रिय कुत्तों को घर से निकालने का निर्णय लिया है, जिससे राज ठाकरे के तीनों कुत्ते कर्जत स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंचा दिए गए।
राजठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे का इलाज हिंदुजा अस्पताल में हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह अचानक राज ठाकरे की पालतु कुत्ते बांड ने उनकी पत्नी को काट लिया था। इसके फलस्वरुप उन्हें अचानक हिंदुजा अस्पताल में भरती करवाया गया, जहां उन्हें 65 टांके लगाने पड़े।
इस घटना से आहत होकर राज ठाकरे ने अपने तीनों पालतु कुत्तों को कर्जत स्थित फार्म हाउस पर भेजने का निर्णय लिया है।
बतादें कि राज ठाकरे ने जर्मन डेन प्रजाति के 3 कुत्तों को पाल रखा था। इनका नाम जेम्स, बांड व स्वान था।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को शर्मिला ठाकरे घर में ही गलती से बांड पर गिर गई थी, जिससे गुस्साएं बांड ने शर्मिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में शर्मिला का मुंह पूरी तरह खराब व जख्मी हो गया है और डॉक्टरों के अनुसार प्लास्टिक सर्जरी के बाद ही चेहरा पूर्ववत हो सकेगा।