Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan : 12 injured as Bhatinda-Jodhpur Express train derails near Rajiyasar
Home India City News बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 12 घायल

बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 12 घायल

0
बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 12 घायल
rajasthan : 12 injured as Bhatinda-Jodhpur Express train derails near Rajiyasar
rajasthan : 12 injured as Bhatinda-Jodhpur Express train derails near Rajiyasar
rajasthan : 12 injured as Bhatinda-Jodhpur Express train derails near Rajiyasar

जयपुर। बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार देर रात गंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में 12 लोगों को चोटें आई हैं।

ट्रेन के डिब्बे अस्त-व्यस्त हो गए और रेलवे ट्रैक जाम हो गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा से जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 54703 के नौ डिब्बे रात करीब 2.25 बजे इंजन सहित पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हुए हैं।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायलों का इलाज राजियासर और अर्जुनसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है।

रेलवे के सीपीआरओ तरुण जैन ने बताया कि हादसे के कारण ट्रैक पर जाम लग गया और नौ ट्रेनें प्रभावित हुई। तीन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं जबकि चार को डायवर्ट किया गया।

जैन के अनुसार अवध-आगरा ट्रेन, जम्मूतवी-अहमदाबाद, कोटा-गंगानगर ट्रेन, सूरतगढ़ जयपुर पैसेंजर ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया गया है।

इनमें ट्रेन नंबर 19223 अहमदाबाद जम्मूतवी एक्सप्रेस को बीकानेर, सादुलपुर, हनुमानगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया गया है। वहीं ट्रेन 22981 कोटा-गंगानगर को सार्दुलपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।