जयपुर। राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधिीक्षक स्तर के 15 अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश शुक्रवार दोपहर जारी किए गए। अब तक एपीओ चल रहे लोकेश सोनवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस सहायता और परामर्श केंद्र जयपुर में लगाया गया है। थानों में वसूली के मामले में सोनवाल जेल जा चुके हैं।
जारी की गई सूची के अनुसार धनपतराय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईसीडी सीबी जयपुर, लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस सहायता और परामर्श केंद्र जयपुर, राजकुमार चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, उमेश कुमार ओझा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटा लगाया गया है।
इसी तरह रामेश्वर लाल मेघवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर, नरेश कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनुं, चंद्रेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, वंदना भाटी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जयपुर रेंज, रमेश मोर्य को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीटीसी जोधपुर भेजा गया।
रामकिशन सोनगरा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडीसीबी जयपुर,तृप्ती विजयवर्गीय डिप्टी कमांडेट सैकेंड बटालियन आरएसी कोटा, करण शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभागीय जांच प्रकोष्ठ पीएचक्यू जयपुर,नाथू सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्काम जोधपुर,पूनाराम डूडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर व कैलाश सिंह सांधु को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर लगाया गया है।