Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सवाई माधोपुर : यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 33 की मौत – Sabguru News
Home Breaking सवाई माधोपुर : यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 33 की मौत

सवाई माधोपुर : यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 33 की मौत

0
सवाई माधोपुर : यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 33 की मौत
rajasthan : 32 killed as bus falls off bridge into river in Sawai Madhopur
rajasthan : 32 killed as bus falls off bridge into river in Sawai Madhopur
rajasthan : 32 killed as bus falls off bridge into river in Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शनिवार सुबह हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या  33 पहुंच गई है। मृतकों में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर लालसोट के रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।

यह हादसा बनास नदी पार करते हुए सवाई माधोपुर-लालसोट यात्री बस के अनियंत्रित होने से हुआ। बस नदी में जा गिरी और उसमें सवार लोगों में से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 45 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक(40) ने संकरे पुल पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके कारण बस दुबी गांव के समीप सुबह 6.45 बजे 100 फुट नीचे नदी में जा गिरी। पहले यह बताया गया था कि वाहन एक नाबालिग कंडक्टर चला रहा था, जिसे बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। नदी से यात्रियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब 25 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ने संकरे पुल पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस चक्कर में वह नदी में जा गिरी।

https://www.sabguru.com/pm-modi-and-cm-raje-condoles-sawai-madhopur-bus-accident-victims/