नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान एंबुलेंस घोटाले के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी के दो निदेशकों की 11.57 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वायलार रवि का बेटा भी है।
एजेंसी ने कहा कि उसने मैसर्स जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड जेडएचएल के निदेशकों श्वेता मंगल और रवि कृष्णा के खिलाफ पीएमएलए कानून के प्रावधानों के तहत आदेश जारी किया है। रवि कृष्णा पूर्व केंद्रीय मंत्री वायलार रवि के बेटे हैं।
जिकित्जा को 2010 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने 108 एंबुलेंस योजना के लिए ठेका दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 108 एंबुलेेंस सेवा योजना के क्रियान्वयन में कई अनियमितताएं कीं।
ईडी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि जिकित्जा को ठेका दिया गया जबकि वह मानकों के अनुरूप पर्याप्त पात्रता नहीं रखती थी।