जयपुर। राजस्थान सीनियर सलेक्शन कमेटी ने 15 से 18 अक्टूबर को कोलकाता में प. बंगाल और 22 से 25 अक्टूबर को टीम जयपुर में महाराष्ट्र के खिळाफ खेले जाने वाले रणजी मैचों के लिए टीम का चयन किया है।
टीम में राजेश बिश्नोई सीनियर व मधुर खत्री के स्थान पर वैभव देशपांडे व चेतन बिष्ट के रूप में 2 बदलाव किये गए हैँ ।
टीम में अशोक मेनारिया ( कप्तान ), विनीत सक्सैना ( उप कप्तान ),प्रणय शर्मा,अंकित लाम्बा,वैभव देशपांडे ,पुनीत यादव,अर्जित गुप्ता ,दिशांत याग्निक,सूर्य प्रकाश सुवालका,चेतन बिष्ट ,अजय सिंह कूकना ,अनिकेत चौधरी ,नाथू सिंह ,दीपक चाहर व मंजीत चौधरी को लिया गया है।
रणजी में राजस्थान की शर्णनाक हार
राजस्थान रणजी ट्राफी का दूसरा मैच रविवार को असम से बुरी तरह हार गया। गोहाटी में खेले गए मैच के चौथे जिन राजस्थान की पूरी टीम 84 रनों पर आउट हो गई और यह मैच एक पारी और 156 रनों से हार गई। राजस्थान ने पहली पारी 186 रन बनाए थे जबकि असम टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 422 रन बना कर घोषित तक दी थी।