Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हवाई यात्रा सस्ती, सोना-चांदी व मोबाइल महंगा - Sabguru News
Home Business हवाई यात्रा सस्ती, सोना-चांदी व मोबाइल महंगा

हवाई यात्रा सस्ती, सोना-चांदी व मोबाइल महंगा

0
हवाई यात्रा सस्ती, सोना-चांदी व मोबाइल महंगा
rajasthan annual budget 2015-16
rajasthan annual budget 2015-16
rajasthan annual budget 2015-16

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सोमवार को राजस्थान विधानसभा में पेश बजट में प्रदेश की जनता पर विभिन्न करों के रूप में करीब 500 करोड़ रुपए का भार डाला गया है, वहीं 200 करोड़ रुपए की राहतें दी हैं।

कई वस्तुओं पर वैट की दरें 0.5 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है और कुछ वस्तुओं को कर मुक्त किया गया है। इससे, राजस्थान में हवाई यात्रा (फ्यूल टैक्स 20 से घटाकर 10 प्रतिशत), एलईडी सहित इलेक्ट्रिक सामान सस्ते किए है, वहीं मोबाइल, सोना-चांदी, सीएफएल आदि महंगे किए हैं।


बजट में किसी नई बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई है। रिफाइनरी व मेट्रों ट्रेन का भी जिक्र नहीं है, पुरानी योजनाओं का विस्तार किया गया है। इस बजट से सरकार को अनुमान है कि राजस्व में 556 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फायदा पहुंचेगा।

राजे ने बजट भाषण में कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में केन्द्रीय करों के हिस्से के रूप में 22432 रुपए देने का अनुमान लगाया था, लेकिन राज्य को 2615 करोड़ रुपए कम मिले। बजट पेश करने के बाद मीडिया को राजे ने बजट को अगले तीन साल का रोड मैप बताया। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बजट को कृषि व गरीब विरोधी बताया।


ये महंगा – मोबाइल फोन, थ्री स्टार होटल में खाना, सोना-चांदी, एलईडी लाइट, जेम्स स्टोन, मैरिज र्गाडन (लग्जरी टैक्स) आदि।


ये सस्ता – हवाई यात्रा, पूजा हवन सामग्री, मिश्री, मखाना, बताशा, आइक्रीम आदि, मोतियाबिंद का लेंस, मार्बल क्रेजरी (पाऊडर व चिप्स), कोटा स्टोन वैट (५ से घटाकर २ प्रतिशत किया), सीएफएल बल्ब-ट्यूबलाइट, टूथ ब्रश, रेडियो, महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस फीस में ५० फीसदी की छूट आदि।

ये भी खास


– स्किल्स व एम्प्लोयमेंट विभाग का गठन।
– नेशनल एकेडमी फॉर तीरंदाजी व शूटिंग तथा महिलाओं के लिए होकी, बॉस्केटबॉल आदि की अकादमियां।
– प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्कूल को आदर्श स्कूल बनाया जाएगा
– नए उद्यमियों के लिए व्यवसाय करना आसान
– 10 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण, हर परिवार को पक्की छत, हर नागरिक को चिकित्सा सरकार का लक्ष्य
– राजस्थान स्टेट बस टर्मिनल का गठन होगा
– 26 हजार मेगावाट बिजली के लिए सोलर ऊर्जा पार्क लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here