सीकर। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान सीकर जिले के फतेहपुर से आईएसआईएस के एक संदिग्ध जमील को गिरफ्तार किया है। एटीएस अधिकारी बुधवार शाम इसे जयपुर लाकर पूछताछ कर रहे हैं।
इसके पूर्व एटीएस जयपुर में भी आईएसआईएस के एक आपरेटिव सिराजुद्दीन को पकड़ चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमील दुबई में रहता है और वहां की एक कम्पनी में फाइनेंस मैनेजर है। यह आईएसआईएस के लिए हवाला और अन्य तरीकों से फंडिंग का काम करता था।
जमील फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के साथ ही टेक्नोलॉजी का जानकार भी है। पिछले 15 दिन से जमील अपने घर फतेहपुर आया हुआ था। इस दौरान एटीएस ने उसे सर्विलांस पर ले रखा था।
सूचनाएं पुख्ता होने के बाद मंगलवार देर रात को जमील को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस ने कार्रवाई की गोपनीयता बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी जानकारी नहीं दी। एटीएस इसे लेकर जयपुर पहुंची है और इसके लैपटाप और अन्य दस्तावेज की जांच शरू कर चुकी है।