![जयपुर : ATS ASP ने महिला मित्र को शूट कर खुद भी दी जान जयपुर : ATS ASP ने महिला मित्र को शूट कर खुद भी दी जान](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/ATS-ASP.JPG.jpg)
![rajasthan ATS cop kills woman for blackmailing him, then shoots self](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/ATS-ASP.JPG.jpg)
जयपुर। एटीएस के एएसपी आशीष प्रभाकर द्वारा जयपुर में महिला मित्र व खुद को गोली मार कर गुरुवार को खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतका की पहचान कर ली है।
मृतका पूनम शर्मा (25) मूलत: अलवर की रहने वाली थी और यहां किराए से रह कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
पुलिस ने देर रात ही दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाए थे। शुक्रवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे। आशीष प्रभाकर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।
युवती के शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। एएसपी द्वारा गोली मारने की घटना को लेकर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय, एटीएस व जयपुर कमिश्नरेट में कई तरह की चर्चाएं चलती रही। मृत एएसपी के दो बच्चे हैं।
शुक्रवार सुबह अस्पताल में प्रभाकर के परिजन व उनके ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पूरा मामला आपसी रिश्तों में कड़वाहट का सामने आया है। ब
ताया जा रहा है कि मृतक युवती द्वारा किसी बात को लेकर प्रभाकर पर दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते प्रभाकर के घर में भी तनाव था। पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच कर रही है।