जयपुर। राजस्थान एटीएस ने सोमवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के मददगार मोहम्मद इकबाल को चैन्नई में ट्रेस किया है। उसे दो दिन बाद प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाया जाएगा।
इकबाल को आईएसआईएस को हवाला के जरिए धन भेजने के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार जमील अहमद की निशानदेही पर ट्रेस किया गया है। एटीएस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इकबाल को बर्मा के रास्ते तीन किलो सोना लाते हुए चैन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
राजस्थान एटीएसी को इकबाल की लंबे समय से तलाश थी। फिलहाल उससे डीआरआई पूछताछ कर रही है। एटीएस दो दिन बाद उसे जयपुर लेकर आएगी। इकबाल पर आईएसआईएस आतंकी अबु हमदा को हवाला के जरिए रूपए पहुंचाने का आरोप है।
इसके पूर्व में गिरफ्तार जमील से संबंध थे।एटीएस एसपी विकास कुमार ने बताया कि इकबाल को चैन्नई में वहां स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वह ट्रेवल यूजर नाम के आईडी से लोगों के सम्पर्क में रहता था। एटीएस को इकबाल की दो- तीन माह से तलाश थी।
गौरतलब है कि राजस्थाान के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले साल नवम्बर में आतंकी संगठन आईएसआई को सहयोग करने के आरोप में सीकर जिले के फतेहपुर से जमील अहमद को गिरफ्तार किया था। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत और बांग्लादेश के कई लोगों के के साथ खुद आईएसआईएस के सदस्यों से संपर्क बनाए हुए था।
जमील अहमद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2003 से रहकर वहां एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता था। जमील मूल रूप से सीकर जिले का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर निगरानी बना रखी थी।
जमील पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए धन एकत्रित करने का आरोप भी था। उसने वर्ष 2013, 2014 और 2015 में आईएसआईएस को हवाला से पैसे पहुंचाए। पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि मोहम्मद इकबाल नाम के युवक ने इस काम में उसका सहयोग किया था।