जोधपुर। पीरो के पीर बाबा रामदेव का प्रकट्योत्सव शनिवार से मसूरिया और रूणीचे धाम में मंगला आरती के साथ शुरू हुआ। लाखों जातरू कतार से बाबा के दर्शन करने को उमड़ पड़े।
जातरूओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अलसुबह मगंला आरती और बाद में सुबह 11.15 बजे ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। बाबा रामदेव की जन्मस्थली में भी मेला शुरू हो गया।
मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरू बालिनाथ की गुफा और बाबा रामदेव मंदिर में 108 ज्योत के साथ महाआरती की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रफुल कुमार भंडारी व सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास भी मौजूद थी।
मेला स्थल पर सीसीटीव कैमरों के साथ जातरूओं की सुरक्षा की निगरानी और व्यवस्था के लिए स्वयं सेवक और पुलिस का माकूल जाब्ता सहयोग कर रहा है।
देश के विभिन्न प्रदेशों से जातरूओं का जोधपुर पहुंचना जारी है। लाखों जातरू जोधपुर पहुंच कर बाबा के दर्शन कर रामदेवरा के लिये कुच कर गये है। यह मेला हर वर्ष भरा जाता है जिसमे लाखों भक्त बाबा के यहां पर अपनी मन्नत पूरी होने पर और मन्नत मांगने के लिए आते है।
शहर के विभिन्न भागों में समाज सेवियों ने दिल खोल कर जातरूओं की सेवा कर बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। पिछले एक पखवाड़े के दौरान करीब 12 लाख से ज्यादा जातरू जोधपुर पहुंच चुके हैं।
रंग बिरंगी विशाल ध्वजा हाथों में थामे और बाबा का प्यारा कपड़े का घोडा लेकर बाबा के जातरूओं के जत्थे बाबा के जयकारे के साथ मसूरिया स्थित बाबा के गुरू बालीनाथ की गुफा और मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।
बाबा के मसूीरिया स्थित मंदिर में शाम चार बजे से न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास के सानिध्य में दुग्धाभिषेक किया गया।
इधर जैसलमेर जिले के रामदेवरा में स्थित बाबा के मंदिर और समाधि में भी शनिवार सवेरे ब्रहम मुहुर्त में मंगला आरती के साथ बाबा को स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन किया गया।
मेले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की पयाप्त जाब्ता लगाया गया है। जोधपुर में बाबा रामदेव के गुरू बालिनाथ की समाधि पर प्रसादी चढाने के बाद लाखों जातरू रामदेवरा पहुंच रहे है। मंदिर और रूणिचा बाबा के जयकारे से बगैर माईक ही गूंज रहा है।