Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान निवासी कोयला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या – Sabguru News
Home Northeast India Assam राजस्थान निवासी कोयला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

राजस्थान निवासी कोयला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

0
राजस्थान निवासी कोयला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या
Rajasthan based coal businessman murdered in guwahati
Rajasthan based coal businessman murdered in guwahati
Rajasthan based coal businessman murdered in guwahati

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के बेलतला इलाके में शनिवार की तड़के राजस्थान निवासी एक कोयले का व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से बेलतला के व्यवसायियों में भारी रोष देखा जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। मृतक की पहचान सांवरमल भोजक (45) के रूप में की गई है।

वह मूल रूप से राजस्थान के सरदार शहर का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि मृतक बेलतला के देवरा बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर रहता था। सुबह लगभग 4.30 बजे अपने कमरे से बाहर निकलकर भोजक बिल्डिंग के नीचे पहुंचा, जहां पर सुरक्षा गार्ड आग सेंक रहे थे। वह भी आग सेंकने लगा।

सुरक्षा गार्डों के अनुसार इसी बीच भोजक के मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन पर बात करने के बाद भोजक वहां से कहीं चला गया। हालांकि वह कहां गया, इस बारे में सुरक्षा गार्ड कुछ भी नहीं बता पाए।

कुछ देर के बाद भोजक का शव बिल्डिंग से लगभ 50 मीटर की दूरी पर स्थित बरबल चाचा कोल डिपो के पास सुनसान इलाके से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया है कि भोजक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।