जयपुर। प्रदेश की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश में तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीनिता सिंह और स्टेट नोडल अधिकारी प्रियंका कपूर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंसस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन एवं उनकी टीम को बधाई दी है।
नवीन जैन ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक एक हजार से अधिक चिकित्सा केन्द्रों पर 180 करोड से अधिक राशि के क्लेम बुक किए जा चुके है एवं साढे 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
योजना के तहत प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक राशि के क्लेम बुकिंग से आमजन का निशुल्क उपचार हो रहा है। योजना से जुडने वाले निजी अस्पतालो की संख्या बढकर 568 हो चुकी है। अस्पतालो को उनके क्लेम का भुगतान भी अब तय समय में हो रहा है।