जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को विधानसभा के हाल पक्ष लॉबी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों पर एक एक हजार का जुर्माना भी लगाया।
इस बैठक में एक दर्जन से अधिक विधायकों ने भाग नहीं लिया। इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी अनुपस्थित विधायकों पर एक- एक हजार का जुर्माना लगा दिया।
दरअसल, भाजपा ने विधानसभा में होने वाली पार्टी की बैठक में नहीं आने वाले विधायकों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री राजे ने विधायकों को हिदायत देते हुए कहा कि विधायक मंत्रियों के कक्षों में बैठे नहीं रहें।
विधायक ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदन में उपस्थित रहें। विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में विधायक मंत्रियों के कक्षों में बैठे रहते हैं। इससे विधानसभाध्यक्ष भी कई बार खफा नजर आते हैं।
इसके साथ ही बैठक में भाजपा विधायक विजय बंसल ने विधायकों के वेतन और भत्ते बढाने की मांग रखी। इस माग पर संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने समर्थन किया लेकिन अन्य विधयक इस मांग पर चुप रहे।
बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकाश विधायक विधानसभा परिसर में ही घूम रहे थे लेकिन फिर भी बैठक में शामिल नहीं हुए।