सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की वो प्रेस काॅन्फ्रेंस सबको याद होगी, जिसमें मथुरा विवाद के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा एक ई मेल जारी करेगी। इसमें उत्तर प्रदेश के लोग अतिक्रमित बेशकीमती भूमि की शिकायत करे तो भाजपा उन्हें छुडाने की कार्रवाई करेगी। ऐसा ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।
इसके विपरीत राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश में बेशकीमती भूमियां भाजपा के नाम करने को आतुर है। इसकी बानगी सिरोही में देखने को आ रही है, यहां सिरोही शहर के हृदयस्थल पर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय की भूमि पर भाजपा की दृष्टि पड चुकी है।
इसके लिए सत्ता का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। आप पढ रहे हैं सबगुरु न्यूज (sabguru.com)।अब राजनीतिक दबाव से इस भूमि को नगर परिषद को हस्तांतरित करवाकर इसे भाजपा कार्यालय के लिए आवंटित करवाने की कवायद कर दी है। इस मामले में भाजपा कांग्रेस से दो कदम आगे निकली चुकी है।
-कलक्टर ने लिखा है पत्र
इस भूमि का भाजपा कार्यालय के लिए स्थानांतरित करने के लिए जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिक्षण अभियंता को 20 जून को एक पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि पीडब्ल्यूडी के कार्यालय के मुख्य द्वार पर खाली जमीन पडी है। इस भूमि का नगर परिषद को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
इसमें लिखा है कि यह भूमि सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास है। इस पर पीडब्ल्यूडी का परकोटा बना हुआ है। इस भूमि को नगर परिषद को हस्तांतरित किए जाने के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट व अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा है।
-इस पर बनना है क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय
जनहित कारी सरकार किस तरह से जनता के साथ धोखा कर रही है इसकी बानगी है जिला कलक्टर का यह पत्र। यह भूमि पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित है। क्वालिटी कंट्रोल लेब वह स्थान होगा जहां पर सडकों व भवनो में किए गए काम की गुणवत्ता की जांच होगी।
इससे सडक निर्माण में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी भाजपा सरकार से लम्बे समय से इस पर लैब भवन बनाने के लिए पत्राचार कर रही है। इसकी डीपीआर, नक्शा आदि सब भेजा हुआ है।
-नगर परिषद ने बेशकीमती जमीनें की खुर्द बुर्द
नगर परिषद के पास भाजपा बोर्ड आने से पहले बेशकीमती और मौके की भूमियां दी। इन्हें भाजपा बोर्ड आते ही औने पौने दामों पर अतिक्रमण नियमन के नाम पर खुर्द-बुर्द कर दिया है। पीडब्ल्यूडी काॅलोनी, सुभाष उद्यान, खसरा संख्या 1218 समेत शहर के सभी प्रमुुख स्थानों की नगर परिषद की भूमियों को नगर परिषद के भाजपा बोर्ड में बैठे अधिकारियों ने खुर्द बुर्द कर दी है। अब दूसरे विभागों की भूमियों पर भाजपा की गिद्ध दृष्टि पड गई है।
-इनका कहना है
सिरोही में जो छह मंत्री आ रहे हैं वह जनहित के काम के लिए नहीं आ रहे हैं। वह सिरोही की बेशकीमती जमीनों को हडपने के लिए आ रहे हैं।
संयम लोढा
पूर्व विधायक, सिरोही।
भाजपा ने हमारे पास इस जमीन को भाजपा कार्यालय के लिए आवंटित करने के लिए यह प्रस्ताव भेजा था। हमने उन्हें लिखा कि यह जमीन हमारी नहीं राजस्व विभाग की है। इसके बाद यह प्रस्ताव जिला कलक्टर को भेजा था।
रामकिशोर महेश्वरी
आयुक्त, नगर परिषद सिरोही।