जयपुर। विभिन्न व्हाटसएप ग्रुपो में प्रसारित की जा रही अपमानजनक पोस्ट तथा संदेशों की जानकारी मिलने के बाद सांगानेर से भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने बुधवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ के ख़िलाफ़ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
तिवाड़ी ने पुलिस में दाख़िल अपनी एफआईआर में लिखा है कि भाजपा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा मोबाईल नम्बर 9116720313 पर टीम राजस्थान (Team Rajasthan) के नाम से व्हाटसएप नंबर चलाया जा रहा है।
इस नम्बर से प्रदेश के हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा इस मोबाइल नम्बर को सार्वजनिक रूप से जारी भी किया हुआ है। इसी नम्बर द्वारा विगत 20 मई से तिवाड़ी के ख़िलाफ़ अपमानजनक, झूठे तथा मनगढ़ंत मेसेज प्रसारित किए जा रहे हैं।
तिवाड़ी ने एफआईआर में कहा है कि जनमानस में उनकी छवि को ख़राब करने तथा उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसा जानबूझकर तथा कूटरचित करके किया जा रहा है।
तिवाड़ी ने कहा है कि भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ में जो भी दोषी है उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए। तिवाड़ी ने अपनी उन अपमानजनक संदेशो के स्क्रीन शॉट के प्रिंटआउट भी पुलिस को दिए हैं जो उनके ख़िलाफ़ प्रसारित किए गए थे।
तिवाड़ी ने स्वयं जालपुरा थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। एफ़आईआर प्रस्तुत करने के बाद उन्होंने उपस्थित पत्रकारों के पूछने पर कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा का प्रदेश कार्यालय निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अपमान और चरित्र हनन करने का अड्डा बन गया है। यहां बैठे कुछ लोग ऊपर के इशारे पर मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगा कर दूसरों की छवि ख़राब का काम करने में जुटे रहते हैं।