Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाह के दौर से पहले तीन मोर्चों के जिला अध्यक्षों का ऐलान - Sabguru News
Home Headlines शाह के दौर से पहले तीन मोर्चों के जिला अध्यक्षों का ऐलान

शाह के दौर से पहले तीन मोर्चों के जिला अध्यक्षों का ऐलान

0
शाह के दौर से पहले तीन मोर्चों के जिला अध्यक्षों का ऐलान
rajasthan bjp names new SC, ST and Kisam morcha district president
rajasthan bjp names new SC, ST and Kisam morcha district president
rajasthan bjp names new SC, ST and Kisam morcha district president

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के दौर से पहले सोमवार शाम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि अब भी कुछ जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा बाकी रह गई है। इसके साथ ही कोटा शहर की कार्यकारिणी का ऐलान भी कर दिया है।

अजा मोर्चा

अजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष गोरधन वर्मा ने बताया कि अजमेर देहात में मुकेश गोयर, अलवर में मोहर सिंह मेघवाल, बांसवाड़ा में देवीलाल यादव, बाड़मेर में मुंशीलाल मेघवाल, भरतपुर में मूलचंद पोइया, भीलवाड़ा में रोधेश्याम बारेठ, बीकानेर शहर में जगदीश सोलंकी, बीकानेर देहात में हुकमाराम मेघवाल, इंदी में मदन पथेरवाल, चित्तौड़गढ़ रमेश चंद बोरीवाल, चुरू में राजेन्दजोइया, दौसा में कैलाश बैरवा, डूंगरपुर में नवल खटीक, श्रीगंगानगर में भगवान सहाय महेंद्रा, हनुमानगढ़ में आत्माराम बावरी, जैसलमेर में काना राम हिंगड़ा, जालौर में मिश्रीलाल मेघवाल, झुंझुनूं में यालीराम मेघवाल, जोधपुर शहर में युधिष्ठिर मेघवाल, जोधपुर देहात में बालीराम कटारिया, करौली में हरिसिंह बैरवा, कोटा देहात में धनराज बैरवा, नागौर में सूरजमल मेघवाल, प्रतापगढ़ में मनोहरलाल खोईवाल, राजसमंद में मांगीलाल मेघवाल, सवाईमाधोपुर में अशोक बैंडवाल, सिरोही में प्रकाश मेघवाल, टोंक में महावीर बड़गुर्जर और उदयपुर में मुकेश खटीक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा

अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा ने बताया कि अजमेर देहात में रामलाल भील, झुंझुनूं में रघुवीर मीणा, दौसा में हरकेश मीणा, अलवर में शिवलाल मीणा, भरतपुर में महेश मीना, करौली में जगदीश मीणा, सवाईमाधोपुर में मुरारीलाल मीणा, कोटा देहात में एचएल परिहार, बूंदी में नरेंद्र मीणा, उदयपुर देहात में शंकरलाल खराड़ी, राजसमंद में देवीलाल गमेती, बांसवाड़ा में धर्मेन्द्र राठौड़ डूंगरपुर में शंकरलाल डेचा, चित्तौडगढ़ में शंकर सिंह रावत, टोंक में रामप्रसाद मीणा, भीलवाड़ा में जगदीश मीणा, नागौर में नंदकिशोर मीणा, जोधपुर शहर में किशन कुमार भील, जोधपुर देहात में नत्थूलाल उत्तेसर, पाली में दिनेश मीणा, जालौर में गोइताराम भील, सिरोही में धन्नाराम मीणा, बाड़मेर में हीरालाल भील, जैसलमेर में दलाराम भील, बीकानेर देहात में राजेंद्र मीणा और चुरू में नवरतन मीणा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

किसान मोर्चा

किसान मोर्चा प्रदेशध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि झुंझुनूं में दिनेश धाभाई, दौसा में किशनलाल गुर्जर, अलवर में राजेंद्र सिंह कसाना, भरतपुर में धर्मसिंह चौधरी, करौली में चंद्रपाल सिंह बेनीवाल, सवाईमाधोपुर में हरिओम पटेल, कोटा देहात में महावीर सिंह मीणा, बूंदी में महेंद्र कुमार शर्मा, राजसमंद में भागीरथ जाट, बांसवाड़ा में खुमान सिंह पाटीदार, डूंगरपुर में गोवर्धनलाल पाटीदार, चित्तौड़गढ़ में राजूलाल जाट, प्रतापगढ़ में केसूलाल लबाना, अजमेर देहात में नंदालाल चौधरी, टोंक में प्रधान गुर्जर, भीलवाड़ा में शांतिलाल लाट, नागौर में दुर्गाराम चौयल, जोधपुर शहर में हंसराज प्रजापत, जोधपुर देहात में बलदेव पंवार, पाली में खीमाराम चौधरी, सिरोही में दलपत सिंह राव, जालौर में बजरंग सिंह राठौड़, बाड़मेर में सांवलाराम पटेल, जैसलमेर में देवीसिंह जसोड़, बीकानेर शहर में किशन चौधरी, बीकानेर देहात में धुड़ाराम डेलू, चुरू में लेखराम डुकिया, हनुमानगढ़ में गुरुपास सिंह चड्डा, श्रीगंगानगर सरदूल सिंह कंग।