जयपुर। राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी का रविवार सुबह जयपुर में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर बाद तीन बजे जयपुर में ही होगा। वे मूलतः कोटा के रहने वाले थे।
रविवार सुबह छह बजे स्थानीय फोर्टीस अस्पताल में उन्होने अंतिम सांस ली। दो अगस्त 1931 को जन्मे चतुर्वेदी राज्यसभा के सदस्य रहने के अलावा भैंरोसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल में राजस्थान के शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अहम विभाग के मंत्री रहे थे।
भौतिकी में स्नातकोत्तर चतुर्वेदी दो बार (दिसम्बर 1988 से जुलाई 1989 तथा 14 दिसम्बर 2003 से 7 फरवरी 2006 तक) राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष भी रहे थे। वे अपनी भाषण कला के लिए काफी विख्यात और लोकप्रिय रहे।
चतुर्वेदी के निधन का समाचार मिलते ही प्रदेश भाजपा में शोक की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उन्हे श्रद्धांजलि देने उनके जवाहर नगर स्थित निवास पर पहुंचे हैं।