Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वर्ष 2015 परीक्षा की स्थाई मैरिट लिस्ट जारी - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वर्ष 2015 परीक्षा की स्थाई मैरिट लिस्ट जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वर्ष 2015 परीक्षा की स्थाई मैरिट लिस्ट जारी

0
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : वर्ष 2015 परीक्षा की स्थाई मैरिट लिस्ट जारी
rajasthan Board of Secondary Education: Year 2015 Examination permanent merit list released
rajasthan Board of Secondary Education: Year 2015 Examination permanent merit list released
rajasthan Board of Secondary Education: Year 2015 Examination permanent merit list released

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2015 की परीक्षाओं की स्थाई योग्यता सूचियां जारी कर दी है। यह योग्यता सूची उत्तरपुस्तिकाओं में अंक बढ़वाए जाने के विवाद के बाद संदिग्ध हो गई थी।

सीकर जिले की एक ही स्कूल के अनेक विद्यार्थियों के योग्यता सूची में शामिल होने से मामला सुर्खियों में आया था। बाद में एसओजी व बोर्ड प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच की अंत: क्लीनचिट मिलने के बाद योग्यता सूची स्थाई रूप से जारी कर दी गई।

सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग, वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका की परीक्षा की पूर्व में जारी योग्यता सूची में कोई परिवर्तन नहीं है। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में दो और कला वर्ग की योग्यता सूची में एक परीक्षार्थी ने संवीक्षा बाद अंक वृद्धि उपरान्त अपना नाम दर्ज कराया है।

सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में एक परीक्षार्थी का योग्यता सूची में स्थान परिवर्तन हुआ है। सैकण्डरी की योग्यता सूची में छह नए परीक्षार्थी संवीक्षा बाद अंक वृद्धि से योग्यता सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं और तीन परीक्षार्थियों के स्थान परिवर्तन हुए हैं।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में जयपुर जिले के मेहता पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुरिया की कु. स्वाति डागा पुत्री हनुमान सहाय डागा नामांक – 1549727 ने संवीक्षा में दस अंक वृद्धि उपरान्त प्राप्तांक 483 होने से योग्यता सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार कोटा के रामा कृष्ण एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, विवेकानन्द नगर के भाविक गोयल पुत्र पदम चंद गोयल नामांक 1611921 ने संवीक्षा में दो अंक वृद्धि उपरान्त प्राप्तांक 481 होने से योग्यता सूची में नवां स्थान प्राप्त किया है।

जोधपुर के अपेक्स पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कु$ ज्योति चौधरी पुत्री मोहन राम चौधरी नामांक 1603483 ने एक अंक वृद्धि उपरान्त प्राप्तांक 481 होने से अस्थाई योग्यता सूची में दसवें स्थान से अब स्थाई योग्यता सूची में नवां स्थान प्राप्त किया है।      

सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में झुंझुनू के रविन्द्र पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की कु. प्रतिष्ठा पुत्री सुरेश कुमार नामांक – 2171785 ने संवीक्षा उपरान्त चार अंक वृद्धि होने से प्राप्तांक 468 होने के कारण योग्यता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

सैकण्डरी परीक्षा की अस्थाई योग्यता सूची में 15 स्थानों पर 102 परीक्षार्थी थे। संवीक्षा उपरान्त अन्तिम योग्यता सूची में छह नए परीक्षार्थी सम्मिलित होने से अब कुल 108 परीक्षार्थी हो गए हैं।

बीकानेर के सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कु. नव्या गहलोत पुत्री रूपचंद गहलोत नामांक – 0235727 और जयपुर जिले के पावटा के एसएलवी इन्टरनेशनल स्कूल की कु. आकांक्षा पुत्री महावीर प्रसाद चौधरी नामांक 0480358 ने संवीक्षा उपरान्त प्राप्तांक 583 होने के कारण योग्यता सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार नागौर जिले के मारवाड एसएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल लाडनूं के देवेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह राठौड़ नामांक 0694924 ने संवीक्षा उपरान्त प्राप्तांक 582 होने के कारण योग्यता सूची में ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है।

सीकर के कृष्णा विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कु. इशिता चौधरी पुत्री विजय कुमार नामांक 0785297 ने संवीक्षा उपरान्त प्राप्तांक 580 होने के कारण योग्यता सूची में तेरहवां स्थान प्राप्त किया है।

जयपुर के विकास विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मानसरोवर की कु. पूजा मालानी पुत्री नानकराम मालानी नामांक 0407124 ने संवीक्षा उपरान्त प्राप्तांक 579 होने के कारण चौदहवां स्थान प्राप्त किया है। नागौर जिले के रुक्मणी देवी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, धमानियां के सुनील पुत्र बीरमा राम नामांक 0699449 ने संवीक्षा उपरान्त प्राप्तांक 578 होने के कारण पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया है।

योग्यता सूची में तीन परीक्षार्थिेयों के अंक वृद्धि के कारण स्थान परिवर्तन हुए है। ये है – कु. एकता नामांक – 0775200 ने दो अंक वृद्धि होने से योग्यता सूची में छठां स्थान,  कु. रिशिता नामांक – 0525959 ने एक अंक वृद्धि और आदित्य प्रजापत नामांक – 0465922 ने दो अंक वृद्धि उपरान्त ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है।