जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में मंगलवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट में उन्होने निम्न घोषणाएं की-
-2000 ग्राम पंचायतों तक ग्रामीण गौरव पथ सड़कें बना दी जाएंगी।
-4303 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण का काम भी होगा।
-ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण का काम भी होगा। पुलों का निर्माण भी किया जाएगा।
-85 गांवों को और जोड़ा जा रहा है सड़कों से। शेष 37 गांवों को भी जोड़ा जााएगा।
-भरतपुर में गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग के लिए 103 करोड़ रुपए का प्रावधान।
-रामदेवरा में पैदल चलने वालों के लिए कच्चा मार्ग बनाया जाएगा। 14.64 करोड़ में 4 किलोमीटर मार्ग बनाया जाएगा।
-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत काम होंगे। इनमें जवाई बांध-बीसलपुर सड़ृक, शाहपुरा-चिड़ावा सड़क, श्रीमाधोपुर सड़क, बैराज बांध फुलेरा सड़क, दूदू-सांभर सड़क, सिरोही-बनास सड़क बनेगी। इसके अलावा 19 अन्य आरओबी बनेंगे।
-हनुमानगढ़-लोहारू, मथुरा-अलवर सड़क, कोटा मथुरा सड़क, साकड़ा-जुहारपुरा सड़क बनेगी।
-नया बाइपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत का काम 300 करोड़ रुपए में किया जाएगा।
-पीडब्लूडी के लिए 5690 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह 21.90 प्रतिशत अधिक है।
-प्रदेश के सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को नेटवर्किंग के माध्यम से पीपीपी से जोड़ा जाएगा।
-जोधपुर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का नवीनीकरण का काम होगा।
-ग्रामीण परिवहन बस सेवा से निजी बस ऑपरेटर्स की हानि के लिए भी बजट में प्रावधान।
-राज्य सरकार की ओर से बस यात्राओं के लिए 160 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।