जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुबह राज्य स्तरीय समारोह हुआ।
समारोह की शुरूआत केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की।
उमा भारती ने कुर्सी पर बैठकर योग क्रियाओं में हिस्सा लिया वहीं मुख्यमंत्री राजे, चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राज्यसभा सांसद ओम माथुर के साथ आमजन ने योगाभ्यास किया। राज्य स्तरीय समारोह में 30 हजार से अधिक साधक ने योगाभ्यास किया।
भारती ने बढ़ाया हौसला
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती तबियत खराब होने के बावजूद योग करने पहुंची और लोगो का हौसला बढ़ाया।
अब हर मरीज को मिलेगा योग
मुख्यमंत्री राजे ने योग का हर चरण पूरी सहजता व समर्पण से किया जो लोगों के लिए प्ररेणा बना। राजे ने घोषणा की कि अगले साल हर कॉलेज में योग और प्राकृतिक चिकित्सा की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अभी से काम चालू हो जाएगा ताकि अगले साल तक इसकी सौगात मिल सके।
मंत्री, विधायक, सांसद सहित अन्य शामिल
सुबह साढ़े 6 बजे हुए कार्यक्रम में राज्य के तमाम मंत्री, विधायक, सांसद के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि, ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में आमजन भी इस योग अभ्यास में पहुंचे।
सुबह पांच बजे से लोग पहुंचने लगे
योग अभ्यास शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रशासन ने आमजन के लिए पूर्वी द्वार (टोंक रोड-लाल कोठी), उत्तरी द्वार (भवानी सिंह रोड) एवं दक्षिण द्वार (विधानसभा भवन मार्ग) से प्रवेश की व्यवस्थाएं की। अतिथियों का प्रवेश अमर जवान ज्योति के समीप पश्चिम प्रवेश द्वार से हुआ।
खादी बोर्ड ने बनवाई विशेष योग किट
योग को देखते हुए खादी बोर्ड ने विशेष योग किट तैयार किए। इसमें पायजामा, कुर्ता, सूत की माला और दरी-पट्टी है। महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग किट बनाए गए हैं।
विभिन्न स्थानों पर समारोह
योग दिवस पर प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, क्रीड़ा परिषद्, सामाजिक व व्यापारिक संगठन, अधिकारी व कर्मचारी, विद्यार्थी संगठन, एनसीसी, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, भारतीय जीवन बीमा निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण संघ, महाविद्यालयी व विद्यालयी शिक्षार्थी शामिल हुए।
प्रदेशभर में चालीस लाख से अधिक लोगों के भाग लेने का दावा किया गया है। पुलिस मुख्यालय सुबह सात बजे योग शिविर आयोजित किया गया, जो करीब एक घंटे तक चलेगा। वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों और स्कूलों में भी योगाभ्यास हुआ।
सुराणा के साथ सैंट्रल पार्क में योग
जेडीस सचिव और आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष पवन सुराणा के साथ लोगों ने जेडीए पार्क में योग किया। इस दौरान आरएएस अफसर और जेडीए स्टॉफ मौजूद रहा। जेडीए सचिव ने कहा कि योग कर इंसान शाररिक नहीं मानसिक भी चुस्त -दुरस्त रह सकता है।