Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan cm vasundhara raje inaugurates central cooperative banks first atm in ajmer
Home Rajasthan Ajmer राजस्थान में केन्द्रीय सहकारी बैंकों का पहला एटीएम अजमेर में आरंभ

राजस्थान में केन्द्रीय सहकारी बैंकों का पहला एटीएम अजमेर में आरंभ

0
राजस्थान में केन्द्रीय सहकारी बैंकों का पहला एटीएम अजमेर में आरंभ
rajasthan cm vasundhara raje inaugurates central cooperative banks first atm in ajmer
 central cooperative banks first atm in ajmer
rajasthan cm vasundhara raje inaugurates central cooperative banks first atm in ajmer

जयपुर। राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों का पहला एटीएम अजमेर में आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर सीसीबी की एटीएम मशीन से 1100 रुपए की राशि आहरित कर एटीएम का लोकार्पण किया।

इससे पहले उन्होंने शिलालेख का अनावरण व फीता काटकर एटीएम का शुभारंभ और अजमेर सीसीबी की वेबसाइट लांच की। इस अवसर पर सांसद प्रो.सांवरलाल जाट, सहकारिता सचिव अभय कुमार,रजिस्ट्रार डॉ.रेखा गुप्ता, बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि राज्य के सभी 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों को अक्टूबर तक पहले चरण में एक.एक एटीएम शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से डीएमए के तहत 285 एटीएम लगाने का कार्यक्रम है।