जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा पर दोगली नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा बेरोजगारों के साथ अपनाए गए छलपूर्ण रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
पायलट ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के बेरोजगार व संविदाकर्मी प्रदेश की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के शिकार है। विद्यार्थी मित्र, कप्यूटर शिक्षक व 40 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक सरकारी वादाखिलाफी के कारण मुफलिसी का सामना कर रहे हैं और निराश होकर आत्मघाती कदम तक उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर विद्यार्थी मित्रों को विद्यालय सहायक के रूप में नियमित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में सार्वजनिक मंच से घोषणा की गई थी, जिसे दो साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश भाजपा 3 अप्रेल को राजस्थान के विद्यार्थी मित्रों के समकक्ष उत्तर प्रदेश के संविदाकर्मी शिक्षा मित्रों को नियमित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग राने के लिए रैली आयोजित कर रही है जिसमें भाजपा के केन्द्रीय नेता भी शामिल होंगे।
पायलट ने कहा कि भाजपा की यह नीति स्पष्ट करती है कि देश के युवाओं को वोट बैंक समझ कर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा युवाओं को सियासी हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है जिसमें चुनाव पूर्व सरकारी नौकरी देने का वादा किया जाता है और सत्ता हासिल करने के बाद संविदा पर काम करने वालों को नियमित करनी की जगह घर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का युवा भाजपा के दोहरे चरित्र को समझ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को उनके अधिकार दिलवाने के लिए उनके संघर्ष में सहयोगी बनकर हर स्तर पर उनकी आवाज बुलंद करेगी।