जयपुर। देश में नोटबंदी के बाद जनता को आ रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस 24 नवम्बर को आक्रोश रैली निकालेगी। इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपें जाएंगे।
इस संबंध में सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं पार्टी विधायकों की बैठक ली।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट मांग की है कि भारत सरकार मूलभूत आवश्यकताओं के लिए पुरानी मुद्रा का चलन 24 नवम्बर के बाद भी जारी रखे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कालाधन, आतंकवाद में इस्तेमाल होने वाला पैसा व नकली नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के पक्ष में है, परन्तु सरकार ने जिस प्रकार से देश की पूरी आबादी को नोट बंदी लागू कर दुविधा में डाला है उसमें उचित प्रक्रिया नहीं अपनाया जाना निन्दनीय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि पन्द्रह दिन से जनता लाइनों में लगी है, परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री ने समस्याओं को लेकर एक दिन भी बैठक नहीं की।