जयपुर। राजस्थान कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेश दाधीच ने विचार विभाग की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की। अध्यक्ष समेत 34 सदस्यीय इस कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्षए 11 सचिव और 18 सदस्यों के नाम हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए सुखाड़िया यूनिवर्सिटी,उदयपुर के पूर्व डीन अरुण चतुर्वेदी, राज,यूनिवर्सिटी के ईएएफएम् विभागाध्यक्ष जेपी यादव, जयपुर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. विभूतिभूषण शर्मा और टोंक से शिक्षाविद् श्रीमती कुंमर सुल्ताना शामिल है।
नई कार्यकारिणी में 11 सचिव भी मनोनीत किए गए हैं जिसमें जोधपुर से सचिन माथुर, राज विवि के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परेश व्यास, वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा से डॉ.मीता शर्मा और डॉ.क्षमता चौधरी, किशनगढ़ से डॉ. रूचि मिश्रा, कुचामन सिटी से सारिका सिंह, जयपुर से सामाजिक कार्यकर्ता सोनाक्षी वशिष्ठ, भीलवाड़ा में थिंक टैंक की सदस्य विभा माथुर, शिक्षाविद् डॉ.नगेन्द्र सिंह शेखावत, मीडिया कंसलटेंट संजय शांडिल्य और शोध छात्र विपिन यादव हैं।
इस सूची के साथ 8 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई है जिसमें भरतपुर से डॉ.नरेंद्रपाल सिंह, झालावाड़ से वीरेन्द्र सिंह, हनुमानगढ़ से मुकेश भार्गव, श्रीगंगानगर से पपिंद्र सिंह सूडन, जोधपुर ग्रामीण से प्रकाश छंगाणी, बाड़मेर से डॉ.एम्.आर.गडवीर, उदयपुर से पीआर व्यास और जैसलमेर से बद्रीनारायण आचार्य को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।