अजमेर /नागौर/जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में पेशी से वापस अजमेर लौटते नागौर जिले के परबतरसर के पास गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गुरुवार को पुलिस गिरफ्त से फिल्मी स्टाइल में फरार होने में कामयाब हो गया।
अजमेर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने बताया कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह को लेकर पुलिस का एक दल अजमेर के कारागृह से नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में एक मामले की पेशी के लिए गया था और वापस अजमेर लौटते समय नागौर जिले के परबतसर के पास एक अन्य वाहन से अपराधी के साथियों ने पुलिस दल के वाहन पर फायरिंग कर दी और इस दौरान कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह फरार होने में कामयाब हो गया।
उन्होंने बताया कि नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक अदालत में पेशी के बाद पुलिस दल आनंदपाल सिंह को लेकर वापस अजमेर लौट रहा था। नागौर जिले के परबतसर इलाके में पुलिस वाहन के सामने एक वाहन में बैठे अज्ञात लोगों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अग्रवाल ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर अपराधी आनंदपाल सिंह अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। घटना के बाद नागौर, अजमेर और आसपास के इलाकों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और अपराधी को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है शराब माफिया कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह हथियारों की तस्करी, हत्या और लोगों को धमकाकर पैसे की उगाही करने के मामले में जयपुर के एक फार्म हाउस से एक अन्य अपराधी के साथ नवम्बर 2012 में एके 47 राइफल और 500 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।
आनंदपाल सिंह ने नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में 2006 में जीवन राम गोदारा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। गोदारा स्थानीय स्तर पर राजनीति से जुड़ा था और शराब के व्यवसाय से जुड़ा था। सिंह ने कथित तौर पर अप्रेल 2006 में सीकर जिले के जाट महासभा नेता गोपाल फोगावट की हत्या कर दी थी।
इन हत्याओं के बाद जाट समाज के लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि नागौर जिले के परबतसर में गंगवा गांव के पास फायरिंग की घटना के बाद में कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के साथ दो अन्य अपराधी भी भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।