Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan government seeks suggestions from public for state budget
Home Headlines राजे सरकार ने बजट के लिए ने जनता से मांगे सुझाव

राजे सरकार ने बजट के लिए ने जनता से मांगे सुझाव

0
राजे सरकार ने बजट के लिए ने जनता से मांगे सुझाव
rajasthan government seeks suggestions from public for state budget
rajasthan government seeks suggestions from public for state budget
rajasthan government seeks suggestions from public for state budget

जयपुर। राज्य सरकार ने अगले बजट के लिए अब आम जनता से भी सुझाव मांगे हैं। बजट के संबंध में आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे गए हैं।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की वित्त विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक डाला गया है जिसमें लोग आगामी बजट के लिए सीधे सुझाव दे सकेंगे।

जनता को यह सुझाव संबंधित लिंक में जाकर अपनी तमाम जानकारी के साथ अधिकतम पांच सौ शब्दों की सीमा में सरकार को भेजने होंगे।

इन सुझावों में आमजन अपने क्षेत्र की जरुरत और समस्या के बारे में भी राज्य सरकार को अवगत कराकर निदान की मांग कर सकेंगे।

आमजन से प्राप्त सुझाव की एक रिपोर्ट वित्त विभाग की ओर से तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी और इन सुझावों में से प्रमुख को राज्य सरकार के आगामी वर्ष के बजट में स्थान दिया जा सकेगा।

राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी बजट के लिए आमजन से वित्त विभाग के माध्यम से ऑनलाइन सुझाव मांगे गए थे।

इन सुझावों के आधार पर तैयार रिपोर्ट से कुछ प्रस्ताव राज्य बजट में शामिल किए गए थे। इसमें स्किल डेव्लपमेंट और आईटीआई के विस्तार जैसे सुझाव प्रमुख रहे थे।