Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajasthan government transfers 62 IAS officers, shunted collectors of 10 district return
Home Headlines राजस्थान में 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 10 कलेक्टर भी बदले

राजस्थान में 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 10 कलेक्टर भी बदले

0
राजस्थान में 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 10 कलेक्टर भी बदले
raje government transfers 62 IAS officers

raje government transfers 62 IAS officers

जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार को 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। विवादित आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल को जेडीए से हटाकर जल संसाधन विभाग में लगाया गया है।

वहीं मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल रहे चुके निहालचंद गोयल को अब वन एवं पर्यावरण व खान के साथ पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। दस जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।

कार्मिक विभाग ने लंबी जद्दोजहद के बाद गुरुवार अल सुबह तबादला सूची जारी की। राज महल होटल को विवादों में फंसे तत्कालीन जेडीए आयुकत शिखिर अग्रवाल को आखिरकार सरकार ने जेडीए से हटा ही दिया गया।

अग्रवाल की जगह वैभव गालरिया को जेडीए आयुक्त बनाया गया है। हालांकि शिखर अग्रवाल अपने नए पद के साथ-साथ जेडीए के तहत जयपुर लाइट हाउस प्रोजेक्ट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार आईएएस उमेश कुमार एमडी राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।

आईएएस कुंजीलाल मीणा अपने वर्तमान पद के साथ-साथ एमडी आरसीडीएफ काम भी देखेंगे। अशोक शेखर अध्यक्ष, राजस्व मंडल अजमेर से अध्यक्ष, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, निहालचंद गोयल एसीएस वन-पर्यावरण, खान-पेट्रोलियम एसीएस वन-पर्यावरण, खान-पेट्रोलियम के साथ पर्यटन-कला संस्कृति विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ओपी सैनी एसीएस जल संसाधन से अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, शिखर अग्रवाल आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण से सचिव जल संसाधन, रोली सिंह सचिव, पर्यटन सचिव से मेडिकल एजूकेशन, रोहित कुमार सचिव, आपदा प्रबंधन, रोजगार गारंटी, निदेशक नागरिक सुरक्षा सचिव, आपदा प्रबंधन, आवासीय आयुक्त नई दिल्ली का काम देखेंगे।

वैभव गालरिया कमिश्नर बीआईपी से जेडीसी जयपुर, देबाशीष पृष्टि एपीओ से आयुक्त ईजीएस, आयुक्त नागरिक सुरक्षा, मनीष चौहान एमडी वित्त निगम से सचिव, मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, डॉ.बीएल जाटावत सीईओ रूडसिको विशिष्ट से सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में भेजा गया है।

आशुतोष एटी पेंढणेकर डायरेक्टर पर्यटन से एमडी आरटीडीसी कमिश्नर कॉलेज एजूकेशन, डॉ. पृथ्वीराज विशिष्ट सचिव मेडिकल एजूकेशन से डायरेक्टर श्रम विभाग, चंद्रशेखर मूथा कलेक्टर प्रतापगढ़ से सचिव राज्य निर्वाचन आयोगख् पुरुषोत्तम बियानी डीएलबी से निदेशक़ सचिव जेडीए जयपुर लगाया गया।

इसी तरह महावीर प्रसाद शर्मा़ कलेक्टर टोंक से कलेक्टर भीलवाड़ा, लक्ष्मीनारायण मीणा कलेक्टर सिरोही से आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, अशफाक हुसैन कलेक्टर दौसा से निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जयपुर, जगदीश चंद्र पुरोहित निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग से निदेशक मॉनिटरिंग कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, ज्ञानाराम कलेक्टर हनुमानगढ़ से कलेक्टर श्रीगंगानगर लगाया गया।

डॉ. राजेश शर्मा सीएमडी आरसीडीएफ से विशिष्ट सचिव, पर्यटन विभाग, लक्ष्मीनारायण सोनी कलेक्टर भरतपुर से संयुक्त सचिव डीओपी, नरेश कुमार शर्मा एमडी जेसीटीएसएल से कलेक्टर दौसा, सूरजभान जैमन संयुक्त सचिव टीएडी से आयुक्त विभागीय जांच, नरेश कुमार गुप्ता संयुक्त सचिव सीएम से कलेक्टर भरतपुर, प्रदीप कुमार बोरड सचिव, अधिनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड से कलेक्टर झुंझुनूं भेजा गया।

डॉ. जोगाराम संयुक्त सचिव वित्त से आयुक्त प्रारंभिक शिक्षा परिषद, पूर्ण चंद्र किशन कलेक्टर श्रीगंगानगर से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर, भंवरलाल मेहरा सदस्य सचिव, राज्य बाल आयोग अधिकार संरक्षण से रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस विवि, सूबेसिंह यादव आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर से कलेक्टर टोंक, सुरेश चंद्र गुप्ता अति. आयुक्त वाणिज्यिक कर से संयुक्त सचिव सीएम के पद पर लगाया गया है।

विनीता श्रीवास्तव आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण से रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, वी. सरवन कुमार सीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से सदस्य सचिव, राज्य बाल आयोग अधिकार संरक्षण, बाबूलाल मीणा कलेक्टर झुंझुनूं से संयुक्त सचिव पीएचईडी लगाया गया है।

इसी प्रकार आनंदी रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस विवि से डायरेक्टर, प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, डॉ. टीना कुमार कलेक्टर भीलवाड़ा से आयुक्त बीआईपी, अनूप खींची आयुक्त कॉलेज शिक्षा से एमडी वित्त निगम, प्रकाश राजपुरोहित कलेक्टर बांसवाड़ा से कलेक्टर हनुमानगढ़, नेहा गिरी अतिरिक्त आयुक्त, उद्योग संवर्धन से कलेक्टर प्रतापगढ़ भेजा गया।

विश्वमोहन शर्मा संयुक्त सचिव पीएचईडी से सचिव हाउसिंग बोर्ड, शंकरलाल कुमावत सचिव हाउसिंग बोर्ड से संयुक्त सचिव वित्त कर, अभिमन्यु कुमार संयुक्त सचिव डीओपी से कलेक्टर सिरोही, अनुपमा जोरवाल सीईओ जिला परिषद जयपुर से कलेक्टर बांसवाड़ा, भगवती प्रसाद कलाल सीईओ जिला परिषद बारां से अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर का काम देखेंगे।

संदेश नायक सीईओ जिला परिषद जोधपुर से सीईओ स्मार्ट सिटी, आशीष गुप्ता एसडीओ ब्यावर से सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, नथमल डीडेल एसडीओ सवाई माधोपुर से सीईओ चित्तोड़गढ़, नम्रता वृषनी एसडीओ गिरवा उदयपुर से सीईओ जिला परिषद बीकानेर, कानाराम एसडीओ बारां से सीईओ जिला परिषद धौलपुर लगाया गया।

अंशदीप एसडीओ बांसवाड़ा से सीईओ जिला परिषद भरतपुर, आलोक रंजन एसडीओ जोधपुर से सीईओ जिला परिषद जयपुर, निकया गोहाएन एसडीओ डूंगरपुर से सीईओ जिला परिषद अजमेर, अरविंद पोसवाल एसडीओ माउंट आबू से ओएसडी डीओपी, गवांडे प्रदीप केशवराय एसडीओ धौलपुर से सीईओ जिला परिषद जोधपुर का काम देखेंगे।

भंवरलाल सहायक सचिव दूरसंचार विभाग नई दिल्ली से एसडीओ चित्तौड़गढ़, भारती दीक्षित सहायक सचिव विद्युत मंत्रालय दिल्ली से एसडीओ बांसवाड़ा, चिन्मय गोपाल सहायक सचिव, श्रम मंत्रालय दिल्ली से एसडीओ रामगंजमंडी, गौरव अग्रवाल सहायक सचिव सहयोग एवं किसान मंत्रालय नई दिल्ली से एसडीओ माउंट आबू बनाया गया है।

पीयूष समरिया सहायक सचिव उर्वरक विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय नई दिल्ली से एसडीएम ब्यावर, क्यूम्मेर उल जमन चौधरी सहायक सचिव पेट्रोलियम मंत्रालय नई दिल्ली से एसडीएम गिरवा उदयपुर, शुभम चौधरी सहायक सचिव आर्थिक कार्य, वित्त मंत्रालय से एसडीएम अलवर भेजा गया है।

सुरेश कुमार ओला सहायक सचिव पीएचईडी व गंगा संरक्षण मंत्रालय नई दिल्ली से एसडीएम बाली पाली, आशीष मोदी सहायक सचिव उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय नई दिल्ली से एसडीएम भीलवाड़ा लगाया गया है। एक अन्य आदेश में आईएफएस आकांक्षा चौधरी को जयपुर जू से जेसीटीएसएल में लगाया गया है।