जयपुर। राज्य सरकार बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन की योजना बना रही है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढक़र 12वीं पास करने वाले सभी बालिकाओं को सरकार 51 हजार रुपए देगी।
प्रदेश की बालिकाओं को सरकार शिक्षा से जोडऩा चाहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं शुरू करने जा रही है। इसमें से एक 12वीं पास करने पर मिलने वाली राशि भी शामिल है।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार बारहवीं पास करने पर सम्मान स्वरूप 51 हजार रुपए की राशि देगी। सरकार इसकी कवायद में लगी हुई है।