![बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईएएस 7 आरएएस के तबादले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईएएस 7 आरएएस के तबादले](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/raji.jpg)
जयपुर। राज्य सरकार में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सोमवार को जारी तबादला सूची में 18 आईएएस और अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी 18 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में अनूप खींची को कालेज शिक्षा का आयुक्त बनाया गया है।
अनूपमा जोरवाल जिला परिषद में मुख्यि कार्यकारी नियुक्त की गई है। सिद्धार्थ सिहाग को उदयपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।
इसी तरह से 7 आरएएस अधिकारियों के भी तबादलों को हरी झंडी दी गई है जिसमें अजयकुमार पाराशर को निशक्तजन का उपायुक्त बनाया गया है।
18 आईएएस के तबादले
7 आरएएस के तबादले