जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर सात आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों सहित 219 आरएएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की तबादला सूची में आईएएस रामनिवास को पंजीयक सहकारिता विभाग जयपुर, कैलाश चंद मीणा को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक, उपभोक्ता मामलात, जयपुर, भगवती प्रसाद कलाल को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, एन. शिवप्रसाद मदान को आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर, डॉ. विक्रम जिंदल को आयुक्त नगर निगम, कोटा, गौरव अग्रवाल को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, बाली (पाली), सुरेश कुमार ओला को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, माउंटआबू (सिरोही) लगाया है।
इसके अलावा आईएएस अनुपमा जोरवाल को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एंडी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, जयपुर, ए. पौन्नूचामी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस हाउसिंग, जयपुर, देवाशीष देव को उपनिदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में लगाया है।
आईपीएस राजीव कुमार शर्मा आगामी आदेश तक अपने नवीन पद के कार्य के साथ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसके अलावा 219 आरएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।