Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan : hari swami break the world record of E value
Home Rajasthan Alwar हरी स्वामी ने ई की वेल्यू याद कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

हरी स्वामी ने ई की वेल्यू याद कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
हरी स्वामी ने ई की वेल्यू याद कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
rajasthan : hari swami break the world record of E value
rajasthan : hari swami break the world record of E value
rajasthan : hari swami break the world record of E value

जयपुर। अलवर जिले के छोटे से गांव बुटेरी के रहने वाले हरी स्वामी ने गुरुवार को ई की वेल्यू याद करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड अल्जीरिया के सीलम बेलामेचे के नाम था। हरी ने 50 मिनट 51 सेकेण्ड में 5462 डिजिट्स बिना देखे सुनाकर बेलामेचे का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

हरी स्वामी को लिम्का बुक की ओर से विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। गुरुवार को जयपुर में लिम्का बुक के प्रतिनिधि की मौजूदगी में हरी ई की वेल्यू सुनाई।

पिछले साल नवम्बर में अल्जीरिया के सलीम बेलामेचे ने 5100 डिजिट्स एक घंटे 28 मिनिट्स में रीकॉल किए थे। स्वामी से पहले जयपुर के ही सुरेश कुमार शर्मा ने पाई की वेल्यू का रिकॉर्ड तोड़ा था। हरी ने सुरेश से रिकॉल के गुर सीखे हैं।

बचपन में थे पढाई में कमजोर

मूल रूप से अलवर की बानसूर तहसील के गांव बुटेरी के हैं रहने वाले हरि स्वामी का कहना है कि बचपन में वे पढ़ाई में बहुत कमजोर थे।

कक्षा 10वीं और 12वीं भी याददाश्त थोड़ी कमजोर ही रही लेकिन मेमोरी ट्रेनर व पाई में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सुरेश कुमार शर्मा से प्रशिक्षण लेने के बाद उनकी याददाश्त बड़ा परिवर्तन आया है।

फिलहाल राजधानी के भांकरोटा इलाके में रह रहे हरि आगे अन्य रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी करना चाहते है। उन्होंने कहा कि यह कड़ी मेहनत से ही यह सफलता अर्जित कर पाया हूं।