जयपुर। राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की सभा में उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष भामाशाह रामस्वरूप चौधरी की अध्यक्षता में सभी उच्च स्तरीय सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रांतीय चुनाव कराए गए।
चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष रामलाल सोलंकी (पूर्व विधायक सिरोही), प्रांतीय महामंत्री उत्तमचंद चौधरी (पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार राजस्थान हाईकोर्ट) व प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल प्रताप मेवाड़ा को पूर्व न्यायाधीश विद्यासागर टांक ने पदभार ग्रहण व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा आंशिक कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में सत्यनारायण चौधरी व रामचरण सोमवंशी को कार्यवाहक अध्यक्ष, संजय जैयसवाल को उप महामंत्री तथा पुखराज व कन्हैयालाल पारेता को संभागीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
इसके साथ ही वर्तमान अध्यक्ष नारायण लाल पटेल, पूर्व विधायक जगनाथ वर्मा, प्रकाश चौधरी व सभा के पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण वर्मा (एडवोकेट), गौरीशंकर (जौहरी), जगदीश स्वरूप मेवाडा (उद्योगपति) व सुनीता महवर (पूर्व पार्षद) तथा समाज के गणमान्य सम्मानित सदस्यों के समक्ष पुखराज (प्राचार्य) के समक्ष शपथ ग्रहण कराई गई।
वर्तमान अध्यक्ष नारायण लाल पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आवास में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की नसीहत दी। उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र, राज्य, समाज और परिवार का नाम रोशन करने का आहवान किया।