Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 49  न्यायिक अधिकारियों के तबादले - Sabguru News
Home Breaking राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 49  न्यायिक अधिकारियों के तबादले

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 49  न्यायिक अधिकारियों के तबादले

0
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने किए 49  न्यायिक अधिकारियों के तबादले
Rajasthan High Court : 49 judicial officers transferred
Rajasthan High Court : 49 judicial officers transferred
Rajasthan High Court : 49 judicial officers transferred

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने सोमवार को दो अलग-अलग आदेश जारी कर 49 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है।

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेशानुसार सीनियर सिविल जज कैडर के अधिकारी इसरार खोखर को एसीजेएम झुंझुनूं, सुनील कुमार गोयल को एसीजेएम गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), महेन्द्र कुमार डाबी को एसीजेएम गुलाबपुरा (भीलवाड़ा), रैना शर्मा को एसीएमएम संख्या-३ जयपुर महानगर, विकास सिंह चौधरी को एसीजेएम डेगाना (मेड़ता), शिव कुमार प्रथम को एसीएमएम संख्या-२० जयपुर महानगर लगाया गया है।

इसी तरह कमल लोहिया को एसीजेएम शिवगंज (सिरोही), पुरुषोत्तम लाल सैनी को एसीजेएम संख्या-२ लालसोट (दौसा), प्रियंका पिलानिया को एसीजेएम चौमू (जयपुर जिला), राजेश कुमार डारिया को एसीजेएम कुम्हेर (भरतपुर), भानु कुमार को एसीजेएम तिजारा (अलवर), रविकांत जिंदल को एसीजेएम रींगस (सीकर), डॉ. मनोज कुमार सोनी को एसीएमएम संख्या-१८ जयपुर महानगर, शिव कुमार-द्वितीय को एसीजेएम नागर (भरतपुर) व विक्रम सिंह को एसीजेएम राजसमंद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं सिविल न्यायाधीश कैडर की अधिकारी इंदु उज्वल को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट कैसेज) न्यायालय संख्या-२ अजमेर, पूनम मीणा को न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर (अजमेर), बालकिशन कटारा को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट कैसेज) न्यायालय संख्या-२ अलवर, मनीष हरजाई को न्यायिक मजिस्ट्रेट थानागाजी (अलवर), ललित डाबी को न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर पदस्थापित किया गया है।

शेर सिंह मीणा को न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन (बालोतरा), वैभव कुमार टेलर को न्यायिक मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, ममता मेनारिया को न्यायिक मजिस्ट्रेट बागीदोरा (बांसवाड़ा), मोहित शर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट बारां, मोहम्मद आजम को न्यायिक मजिस्ट्रेट अंता (बारां), विनोद कुमार गुप्ता को न्यायिक मजिस्ट्रेट चूरू, राजदीप कौर को न्यायिक मजिस्ट्रेट तारानगर (चूरू), कुमकुम को न्यायिक मजिस्ट्रेट दौसा भेजा गया है।

कविता रानावत को महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-२५ जयपुर महानगर, जयपाल जानी को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट कैसेज) न्यायालय संख्या-२ गंगानगर, मनीष कुमार अग्रवाल को न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयनगर (गंगानगर), जितेन्द्र गोयल को न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर, पूनाराम गोदारा को न्यायिक मजिस्ट्रेट पिंडवाड़ा (सिरोही), राकेश गोयल को न्यायिक मजिस्ट्रेट झालावाड़, राजेश कुमार मीणा को न्यायिक मजिस्ट्रेट खानपुर (झालावाड़) का तबादला किया गया है।

मुकेश कुमार सोनी को न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं, कीर्ति सिंगमार को न्यायिक मजिस्ट्रेट पिलानी (झुंझुनूं), ललित पुरोहित को महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-9 जोधपुर महानगर, शालिनी शर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला, महेश कुमार को न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर, मनोज राजवी को न्यायिक मजिस्ट्रेट लाडूनूं (मेड़ता), सुंदरलाल खारोल को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, महेन्द्र सोलंकी को न्यायिक मजिस्ट्रेट गड्डी (बांसवाड़ा), दीपेन्द्र माथुर को न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद, डिम्पल जिंदल को न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 भीलवाड़ा, प्रशांत चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, समीक्षा गौतम को न्यायिक मजिस्ट्रेट बामनवास (सवाई माधोपुर), स्वाति परेवा को न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 सीकर व अंजुम खान को महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-20 जयपुर महानगर जयपुर के पद पर लगाया गया है।