जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने खान विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को सरकार की मर्दानगी बताया है।
विधानसभा में गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी की गिरफ्तारी को लेकर की गई कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी का जवाब देते हुए कटारिया ने कहा कि यह सरकार की मर्दानगी है कि इतने बड़े अफसर को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के सदस्यों को सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को धन्यवाद देना चाहिए। कटारिया ने कहा कि ब्यूरो के महानिरीक्षक एमएन दिनेश पिछले दो माह से खान विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ों का पता लगा रहे थे तथा उनका प्रयास सफल रहा।
अशोक सिघंवी से पूरी रात एसीबी ने की पूछताछ
राजस्थान में अब तक के सबसे बड़े खान घोटाले में गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और प्रमुख शासन सचिव खनन अशोक सिघंवी से पूरी रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूछताछ की। एसीबी सूत्रों के अनुसार सिघंवी से पूरी रात पूछताछ की गई ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
एसीबी को सिघंवी के घर से विदेशी शराब की 100 से अधिक बोतलें भी मिली है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराने पर भी विचार किया जा रहा है सिघंवी 1982 बैच के आईएस अधिकारी है और मूलत राजस्थान के नागौर जिले के है। वह करीब पांच वर्ष तक खान विभाग के प्रमुख रहे।