Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान के मदरसों और पढ़ाने वाले मौलवियों की होगी जांच - Sabguru News
Home Career Education राजस्थान के मदरसों और पढ़ाने वाले मौलवियों की होगी जांच

राजस्थान के मदरसों और पढ़ाने वाले मौलवियों की होगी जांच

0
राजस्थान के मदरसों और पढ़ाने वाले मौलवियों की होगी जांच
Rajasthan home ministry to examine Muslims madrasa and Islamic clerics
Rajasthan home ministry to examine Muslims madrasa and Islamic clerics who teach
Rajasthan home ministry to examine Muslims madrasa and Islamic clerics

जयपुर। राजस्थान विधान सभा में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने जानकारी दी कि सरकार प्रदेश के सभी मदरसों की गतिविधियों और शिक्षकों की पृष्ठभूमि की जांच करवाएगी।

कटारिया ने शून्यकाल में भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा द्वारा पर्ची के माध्यम से उठाए मुददे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट आ रहीं है उसे देखते हुए गृहविभाग मदरसों की गतिविधियों और उनमें पढाने वाले मौलवियों के बारे में जांच करवाएगा।

सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि रामगढ क्षेत्र के जिस मदरसे में दो बच्चों के पांव में बेडिया बंधी हुई थी वे मौलवी ने बच्चों के पिता के कहने पर बांधी थी। पुलिस मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र सहित प्रदेश भर में चल रहे मदरसों की जांच करवाई जाएगी और अनाधिकृत ढंग से चल रहे मदरसों को सरकार की ओर से दी जा रहीं मदद बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर चल रहे अनाधिकृत मदरसों को हटाने के लिए सबधित एजेंसीनगर निगम, नगर पालिका को निर्देश दिए जाएंगे।