जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि 20-21 मार्च को राजस्थान आईटी डे का आयोजन बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में किया जाएगा।
राजस्थान आईटी अपने आप में एक ऐसा कार्यक्रम है जो लाखों उद्यमियों व अन्वेषकों की आवाज़ को संगठित करते हुए विभिन्न आईटी व ई.गवर्नेंस से जुड़े लोगों को एक मंच प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम आईटी से जुड़े लोगों को अपने कौशल व नवाचारों को प्रदर्शित करने के साथ सरकार व वेंचर कैपिटल संगठनों के सहयोग को प्राप्त करने का अवसर देगा।
अरोड़ा ने बताया कि आईटी दिवस का विषय राजस्थान के लिए कौशल (स्किल्स फॉर एम्प्लोयाबिलिटी) है। यह औपचारिक शिक्षा के आउटपुट और भारतीय एवं वैश्विक आईटी उद्योग की अपेक्षाओं के बीच कौशल और ज्ञान के अंतर को पूर्ण करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा, विशेषकर नवीनतम प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में।
आईटी डे के अन्तर्गत अनुभवी वक्ताओं के कई सत्र होंगे जहां आईटी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। आईटी क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी देने और पता करने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी एण्ड वर्चुअल रियलिटीए करियर 2.0 व आईटी में एनवायरमेंट एण्ड प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन पर कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
उत्साह को बनाए रखते हुए रिले कोडिंग, ब्लाइंड कोडिंग, कमांड प्रॉम्प्ट, इनोवेशन इक्वेशन और क्विज जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजस्थान आईटीडे के तहत हैकथॉन का आयोजन भी किया जा रहा है।
हैकथॉन एक 24 घंटे की नॉनस्टॉप डिजिटल प्रोग्रामिंग और कोडिंग प्रतियोगिता है, जो आज 20 मार्च 2017 को आयोजित होगी। जिसमें देश के आईटी से जुड़े युवाओं को उनके कौशल प्रदर्शन के साथ राजस्थान सरकार के लिए काम के लिए काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
भाग लेने वाली टीम भामाशाह, ई.मित्र और ब्लॉकचैन जैसे प्लेटफॉर्मों पर रियल-टाइम चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक साथ डिजिटल और सस्टेनेबल समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
तीन सर्वोत्तम समाधान वाली टीमों को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ काम करने का अवसर व सरकार के साथ 32.5 लाख राशि की प्रवेश परियोजना (एंट्री प्रोजेक्ट) जीतने का मौका मिलेगा।