जयपुर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद की बैठक रविवार को किसान भवन लाल कोठी जयपुर में आयोजित हुई।
बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र के पन्द्रह जिलों से सदस्य शामिल हुए। परिषद की बैठक में बैंक प्रबंधन की दमनकारी नीतियों पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया।
सभा में अनुसूचित जाति जनजाति परिषद के अध्यक्ष अशोक मीणा तथा एसबीआईएससी एसटी के अध्यक्ष केपी सिंह ने कर्मचारियों के हितों के प्रति विचार व्यक्त किए।
मीणा के नेतृत्व में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधन पक्ष ने मांगपत्र पर वार्ता करने का निर्णय लिया गया। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष एसएल मौर्य एवं महासचिव आरके मीणा ने सदस्यों के सुझाव लेकर मांग पत्र तैयार कर बैंक प्रबंधक को देने का निर्णय लिया।
सदस्यों ने यह भी तय किया कि यदि प्रबंधन द्वारा मांग पत्र पर सहमति नहीं दी गई तो परिषद के सदस्यों द्वारा नाबार्ड व मुख्यालय के समक्ष दो दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। परिषद के दीनदयाल, केएम मीणा, आरसी मीणा, जेपी मीणा, सीएल मीणा ने भी संबोधित किया।