अजमेर। राजस्थान बोर्ड अगले शिक्षा सत्र से कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तकों में नोटबन्दी और कैशलेस संकल्पना को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने जा रहा है।
अर्थशास्त्र विषय की पाठ्यपुस्तकों में कैशलेस व्यवस्था के तहत मोबाइल वॉलेट और केन्द्र तथा विभिन्न बैंकों के कैशलेस ऐप्स से विद्यार्थी को अवगत कराया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्र पर सोमवार को स्वाईप व्यवस्था की शुरूआत करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अब विद्यार्थी भी अपने बोर्ड दस्तावेजों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए कैशलेस व्यवस्था का लाभ उठाते हुए कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।
बोर्ड द्वारा भुगतान व्यवस्था कैशलेस की जा चुकी है। पिछले दो वर्षों से परीक्षा से जुडे़ सभी मानदेयों का भुगतान परीक्षकों और स्कूलों को सीधे उनके खाते में कर रहा है। बोर्ड अब अपने सभी भुगतान आर.टी.जी.एस. और चैक के माध्यम से कर रहा है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रलेखों के डिजिटलाईजेशन करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रस्तावित नवीन व्यवस्था के अनुसार बोर्ड परीक्षा से जुड़े प्रलेख परीक्षार्थी अपने डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे। बोर्ड वर्षों के बोर्ड प्रलेखों का भी डिजिटलीकरण करेगा।