बाडमेर। बाड़मेर जिले के बालोतरा में रविवार को चलती बस में आग लग गई, जिसमें मां-बेटी जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक मां बेटी की पहचान बाड़मेर निवासी रेखा पत्नी अजीत सिंह और उसकी बेटी कविता के रूप में हुई है। बस के शेष यात्रियों ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर डिपो की स्लीपर बस जयपुर से बाड़मेर जा रही थी। इसमें 30 यात्री सवार थे। बस बालोतरा हाइवे के पास पहुंची ही थी कि उसमें आग लग गई।
बस में आग लगने का पता यात्रियों को काफी देर से लगा। बस के जब अंदर धुंआ आ गया तो यात्रियों ने शोर मचाया। ड्राइवर ने बस रोकी, लेकिन आग की लपटें अंदर पहुंच चुकी थी।
इस दौरान मां-बेटी धुंए से बेहोश हो गई थी। यात्री अपनी जान बचाने में लगे रहे। किसी ने इनकी ओर ध्यान नहीं दिया। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग बुझाई।
आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारी बस के अंदर पहुंचे तो रेखा और कविता के जलने की बात सामने आई। आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई।